मेरी नई किताब अनेक धर्मों के किचन पर आधारित - विकास खन्ना

शेफ विकास खन्ना की नई किताब 'सेक्रेड फूड्स ऑफ इंडिया' लॉन्च हो गई है. इस किताब को लेकर शेफ विकास खन्ना ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा कि ये किताब बेहद खास है. इस किताब में उन किचन की बात की गई हो जो धार्मिक स्थलों पर मौजूद होते हैं. 

संबंधित वीडियो