मेरी सपना है कि फिल्मों में कथक करूं : इंटरनेशनल डांस डे पर मशहूर अभिनेत्री श्रेया सरन

  • 3:28
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2023
इंटरनेशनल डांस डे पर मशहूर अभिनेत्री श्रेया सरन ने एनडीटीवी से कहा कि चलने से पहले डांस किया. डांस मेरी जिंदगी है. डांस कर खुशी मिलती है. मेरी चाहत है कि फिल्मों में कथक करूं. सरन की गुरु नूतन पटवर्धन क्लासिकल डांस को अहमियत मिलनी चाहिए.