भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार को निधन हो गया. वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे. वाजपेयी ने गुरुवार शाम 5:05 बजे अंतिम सांस ली. उनके निधन पर बीजेपी के वरिष्ट नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि वाजपेयी जी के निधन से भारतीय राजनीति में एक गहरा अंधकार छा गया है. वह एकमात्र ऐसे दिगपूंज थे जो दल, जाति, संप्रदाय भाषा से उपर उठकर सर्वसमावेशी, सर्वप्रिय नीतियों का अवलंबन करते थे. एक तरह से वह किसी दल के नेता नहीं बल्कि राष्ट्र नेता के रूप में देश में प्रतिष्ठित हुए. वह सच में भारत रत्न थे.