प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज (16 जनवरी, शनिवार) भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण (Vaccination Drive in India) अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको किसी भी तरह के प्रोपेगेंडा, अफवाहों और दुष्प्रचार से बचकर रहना है. लेकिन एक तरफ हकीकत कुछ और ही है. बेशक हमारे बीच कोरोना वैक्सीन आ गई है. लेकिन कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. जंग अभी भी जारी है. दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर अभी भी काफी लोगों में डर बना हुआ है. जिससे चुनौतियां बढ़ गई है. लोगों में वैक्सीन को लेकर कई तरह के सवाल हैं. इन्हीं कुछ सवालों का जवाब ढूंढने के लिए NDTV ने अपने कार्यक्रम ‘मुकाबला’ में कोशिश की. इस शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा शामिल हुए. जिन्होंने बेबाकी से कई सवालों का जवाब दिया.