फ्रांस (France) में जिस तरीके से एक आतंकवादी घटना के तहत एक शख्स की गला रेंतकर हत्या की गई, इसे लेकर कुछ इस्लामिक देश इस हत्या का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ देशों का यह कहना है कि जब आप हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाएंगे तो उसका नतीजा होगा. इस मामले को लेकर फ्रांस के खिलाफ काफी गुस्सा है. हम अपने कार्यक्रम की शुरुआत में ही कह देते हैं कि हो सकता है कि आपकी भावनाओं को ठेस पहुंची हो, लेकिन वो आधार नहीं बनता है कि आप जाकर किसी का गला रेंत दें? या आतंकवादी गतिविधियां करें? क्या पूरा सच इस विश्वव्यापी ध्रुवीकरण का आइये आपको बताते हैं.