मुकाबला : क्या लाउडस्पीकर के शोर के पीछे बढ़ती महंगाई के मुद्दे को शांत करने की कोशिश की जा रही?

महीनों पर महीने बीत रहे हैं लेकिन जमीनी मुद्दे नहीं बदल रहे हैं. क्या लाउडस्पीकर की चीख और शोर के पीछे बढ़ती महंगाई के असली मुद्दे को शांत करने की कोशिश की जा रही है? लाउडस्पीकर शोर इतना प्रबल हो कि लोग अर्थव्यवस्था तक पहुंचें ही नहीं.

संबंधित वीडियो