गुरुवार 29 सितंबर की दोपहर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशंस (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने ऐलान किया की LoC के पार जाकर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है भारत में घुसने को तैयार बैठे आतंकवादियों पर और कईयों को मार गिराया है. इस एक बयान की प्रतिक्रिया कई स्तरों पर देखने को मिली. देश में जोश, राजनीतिक बयान, पाकिस्तान का इंकार, धमकियां, अंतरराष्ट्रीय समर्थन, जैसी कई चीजें. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से जो सबसे बड़ा सवाल उठा है वो ये कि क्या भारत ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते के नियम बदल दिए हैं? अगर नहीं तो भी इसके कई मतलब होंगे और अगर हां तो उससे भी ज्यादा और नतीजे भी.