प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में तय किया जाना था कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं. सब मुख्यमंत्रियों ने एक सुर में कहा कि अगर कोरोनावायरस से लड़ना है तो लॉकडाउन को बढ़ाना लाजमी है. प्रधानमंत्री ने भी कहा कि वे भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर सहमत है. एक बात जो केंद्र और राज्य सरकारों को मालूम है कि अगर लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो देश के लोगों की गरीबी,भूख और बेरोजगारी बढ़ेगी जो कि सभी सरकारों के सामने चुनौती होगी.