Muqabala: क्या Places of Worship Act संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है? जिसके चलते मचा है बवाल

  • 37:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2024

SC on Worship Act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप ऐक्ट पर सुनवाई करते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत ने तीन बड़ी बातें कहीं. तीन जजों की बेंच ने इस मामले में केंद्र सरकार से 4 हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने को कहा है. अब सवाल यहां ये उठ ता है कि क्या Places of Worship Act संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है? जिसके चलते मचा है सियासी बवाल, मुक़ाबला में आज चर्चा इसी विषय पर

संबंधित वीडियो