Sambhal News: संभल में पृथ्वीराज की ऐतिहासिक बावड़ी संभल के कमालपुर गाँव में पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी बावड़ी का सर्वे ऐतिहासिक बावड़ी में उतरी NDTV की टीम 19 कूप और 34 तीर्थ स्थानों की खोज इसका इस्तेमाल मुगलकालीन सेनाओं ने भी किया संभल में सात मंज़िला राजपूत कालीन बावड़ी ये बावड़ी चोरों के कुंए से भी जाना जाता है प्रशासन अब इस बावड़ी का जीर्णोद्धार कराएगा दो मंजिला बावड़ी ही फ़िलहाल दिख रही 1960 तक इस बावड़ी में पानी दिखता था