किसान आंदोलन के तीन महीने के करीब हो गए हैं. किसान आंदोलन की दशा और दिशा पर किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि 30 सालों में कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं. किसान अब एमएसपी, मंडियों और अन्य बातों पर गहराई से जानकारी रखते हैं. पहली बार दिल्ली में इतने लंबे वक्त तक यहां आकर बैठे हैं. लगातार आंदोलन में बैठे रहना कोई उदासीनता नहीं है. पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने यह सबसे लंबा किसान आंदोलन है. आंदोलन अभी जड़ता की स्थिति में भले ही दिख रहा हो, लेकिन महापंचायतों के जरिये यह विस्तार भी ले रहा है. बीजेपी नेता नरेश सिरोही ने कहा कि आंदोलन में किसानों के वास्तविक मुद्दे गौण हैं और अन्य मुद्दे हावी हो रहे हैं.
Advertisement
Advertisement