Mumbai: मुंबईकर अब खुद को अपग्रेड कर रहे हैं. माचिस की डिब्बियों जैसे घरों से निकल कर अब किसी तरह से और बेहतर घर खरीदने की होड़ सी लगी है. इसी बीच प्रॉपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल में भी जबरहदस्त उछाल आया है. वहीं हर महीने करीब 12 हजार घरों की रजिस्ट्री की जा रही है.