रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Chairman Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक से भरी मिली लावारिस स्कोर्पियो (Unclaimed scorpio) कार का मालिक मृत पाया गया है. इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) ने जांच अधिकारी पर सवाल उठाएं हैं, और साथ ही इस पूरे मामले की जांच एनआईए (NIA) को सौंपने की मांग की है. मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) का पहली बार तब नाम सामने आया, जब पता चला कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी स्कोर्पियो में विस्फोटक मिले थे. तब उन्होंने बताया था कि उनकी कार चोरी हो गई थी. अब उनका शव मुंबई से लगे ठाणे में मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में सरकार को भी घेरा और जांच अधिकारी को भी.