कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने लोगों की जेब पर बुरा असर डाला है. इस आर्थिक तंगी के दौर में मासूम बच्चों का भविष्य अधर में पड़ गया है. कई स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई इसलिए रोक दी है, क्योंकि वो फीस नहीं भर पाए. मुंबई के निजी स्कूलों के बाहर रोजाना बड़े पैमाने पर अभिभावक खड़े दिख जाएंगे. सभी की कोशिश है कि उनके बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू कर दी जाए. मुंबई के स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन ऐसे बच्चों को अब तक ऑनलाइन क्लास में नहीं जोड़ा गया है, जो फीस नहीं भर पाए हैं.