मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र में नेपियन सी रोड स्थित एक आवासीय परिसर को वहां से सात दिन में कोविड-19 के 21 मामले सामने आने के बाद सील कर दिया गया है. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. इस अधिकारी ने बताया कि 21 मरीजों में से 19 मरीज घरेलू सहायक, ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी हैं.