NDTV Khabar

मुंबई के मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स खुलते ही बंद हुए , कोरोना टीके की दो डोज की शर्त से अड़ंगा

 Share

मुंबई के शॉपिंग कांप्लेक्स (Mumbai Shopping Complex) और मॉल (Mumbai Mall) खुलने की राह में अड़ंगा लग गया है. सभी कर्मचारियों को कोरोना टीके की दोनों डोज लगी होने की शर्त के कारण मॉल नहीं खुल पा रहे हैं. Inorbit मॉल के CEO रजनीश महाजन ने ये जानकारी दी. शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SCAI) ने मुंबई में मॉल खोलने में असमर्थता जताई है. उसका कहना है उनके 80 फीसदी कर्मचारी 18 से 44 साल उम्र के हैं जो टीकाकरण नियमों (Covid Vaccination Rule) और की वजह से दो डोज नही लगवा पाए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackrey) से दो डोज के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए निवेदन किया गया है



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com