मुंबई के ड्रीम मॉल में लगी आग की चपेट में आए कोरोना के अस्पताल में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. आग के वक्त अस्पताल में 70 कोरोना के मरीज थे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस अग्निकांड के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. ठाकरे ने कहा है कि जिन लोगों के परिजनों की मौत हुई है, उनसे वो क्षमा मांगते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वेंटीलेटर पर मौजूद कई मरीजों को हम नहीं बचा सके. वहीं किसान संगठनों के भारत बंद के दौरान यूपी, पंजाब और हरियाणा में असर देखने को मिला. दस से ज्यादा ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं.