मुंबई (Mumbai) के मलाड (Malad Road Rage) में रोड रेज की घटना में चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक द्वारा भी हमला किया गया था. जानकारी के मुताबिक़ यह घटना 12 अक्टूबर की है. पहले ऑटो चालक ने कार को ओवरटेक किया था और फिर कार सवार और ऑटो चालक के बीच बहस हो गई. इसके बाद ऑटो चालक वहां से चला गया और फिर भीड़ से कार चालक की लड़ाई हो गई. इस पर जमा हुई भीड़ ने कार सवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. कार में उस वक़्त उसके माता-पिता भी थे और उनके सामने ही उनके बेटे की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.