मुंबई: 240 टन ऑक्सीजन से BMC ने शहर को संभाला

1000 से सीधे 3000 चार हफ्तों में मुंबई में 72 फीसदी संक्रमण के मामले कम हो गये हैं. पर मामले जब पीक पर थे तब भी 300 MT के नीचे ही रहते थे. बीएमसी ने मुंबई के सांसों को संभाला. इसकी तैयारी पिछले लहर के दौरान ही कर ली थी. मुंबई का ऑक्सीजन मॉलड, जिसकी तारीफ सुप्रीम कोर्ट भी कर रहा है...

संबंधित वीडियो