मुंबई: NGO ने चलाई पर्यावरण को बचाने की मुहिम, कई टन फूलों को समुद्र में जाने से रोका

  • 5:10
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2019
पर्यावरण को बचाने के लिए लोग अब सतर्क हो रहे हैं और इकोफ्रेंडली गणेश की प्रतिमा का प्रयोग करने लगे हैं. इसके अलावा गणपति के साथ आए फूलों से पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. गणपति की पूजा के समय साथ आए फूलों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए एक एनजीओ के 10 हजार लोग काम कर रहे हैं. यह लोग अब तक कई टन फूलों को समुद्र में जाने से रोक चुके हैं और इन फूलों को इकट्ठा कर उसका कम्पोस्ट बना रहे हैं. इन फूलों से ऑर्गेनिक खाद भी बनाई जा रही है जिससे पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे. संस्था का मकसद यह है कि विसर्जन से पहले ही फूलों को अलग कर दिया जाए जिससे वह समुद्र में ना जाएं और पर्यावरण की सुरक्षा हो सके.

संबंधित वीडियो