मुंबई में आज से संडे स्ट्रीट की शुरुआत हुई. जहां आम लोगों के साथ पुलिसकर्मी भी खेलते नजर आए. साथ ही संडे स्ट्रीट खेलकूद के साथ ही लोगों को संदेश देने का जरिया भी बन गया. मुंबई के मालाड में मिट्टी बचाओ अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया गया. इस बारे में बता रहे हैं हमारे सहयोगी सुनील सिंह.