कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की पाबंदियों के बीच मुंबई का मेडिकल टूरिज़्म 80% डाउन है! एशिया में भारत, तेज़ी से बढ़ते चिकित्सा पर्यटन स्थलों में से एक माना जा रहा है और मुंबई इसका अहम केंद्र है लेकिन बीते साल के मुक़ाबले शहर में अंतरराष्ट्रीय रोगियों की संख्या 80% तक गिरी है.