आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने फैंस को चौकाते हुए टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंप दी है. हार्दिक पंड्या इससे पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं और खिताब भी जीता चुके हैं इसके साथ ही हार्दिक टीम इंडिया के लिए भी टी20 में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. इससे पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain MI IPL 2024) गुजरात टाइटन्स के साथ औपचारिक ऐलान के बाद अपने घर मुंबई इंडियंस लौट आए.