मुंबई में अचानक आए धूल भरे तूफ़ान ने कोहराम मचा दिया, इस दौरान यहां कुछ जगहों पर हादसे भी हुए. सबसे बड़ा हादसा घाटकोपर में हुआ जहां एक होर्डिंग गिरने से 100 से ज़्यादा लोग उसके नीचे दब गए इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा क़रीब 74 लोग निकाले गए हैं. जिसमें ज़्यादातर लोग घायल हैं. अब भी कुछ लोगों के फंसे होने के आशंका है फिलहाल मौक़े पर राहत और बचाव का काम जारी है. इसमें NDRF की टीम जुटी हुई है. वहीं इस मामले में घाटकोपर पुलिस ने विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया है FIR भावेश भिड़े और अन्य का नाम है. भावेश भिड़े ईगो मीडिया के प्रमुख हैं