मुंबई के धारावी में शनिवार को बीएमसी के 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद के 'अवैध' कब्जे को हटाने के अभियान के दौरान हंगामा हो गया. विरोध कर रहे लोगों ने बीएमसी की टीम पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मुस्लिम समाज के लोग बीती रात से ही सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बाद में पुलिस स्टेशन पर बीएमसी और मुस्लिम समाज के लोगों की बातचीत के बाद मामला शांत हुआ. बीएमसी ने अब अवैध कब्जा हटाने के लिए आठ दिन का वक्त दिया है. इस बीच मुस्लिम समाज भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है.