मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में नया मोड, 18 करोड़ के लेनदेन के आरोपों पर NCB ने किया ये दावा | Read

  • 3:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2021
मुंबई क्रूज ड्रग्‍स केस की जांच में अब नया मोड़ आ गया है्. गवाह प्रभाकर सईल ने कहा कि उसने अन्‍य गवाह किरण गोसावी को 18 करोड़ रुपये लेने की डील करने की बात करते सुना है. आज NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और NCB के वकील NDPS कोर्ट पहुंचे हैं और दो एफिडेविट फाइल किए गए हैं. एक में मुकरने को लेकर बातें कही गई हैं. दूसरे में समीर वानखेड़े ने खुद पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

संबंधित वीडियो