Mumbai Boat Accident: कभी-कभी खुशियों के बीच ऐसी मातम की खबर आ जाती है कि चेहरे की हंसी चीखों में बदल जाता है। ऐसी ही एक बेहद मार्मिक घटना मुंबई से सामने आई है, जहां एक हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों बहुत खश थे, क्योंकि बीते शाम मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्री सफारी का आनंद लेने गए थे। लेकिन विधाता को तो कुछ और ही मंजूर था. दरअसल मुंबई में बुधवार की शाम को गेट ऑफ इंडिया से एलीफेंटा आइलैंड जा रही यात्रियों से भरी निजी कंपनी की नाव पलट गई। यह हादसा नौसेना की एक स्पीड बोट के टकराने के बाद हुआ. नाव में चालक दल समेत 100 से अधिक यात्री सवार थे.... जिसमे कुल 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पिंपलगांव के राकेश नाना अहेर जो दो दिन पहले अस्थमा के इलाज के लिए अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई गए थे , राकेश नाना शाम को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्री सफारी का आनंद लेने गए थे लेकिन नौसेना की स्पीड बोट के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में अहेर परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। देखिए ये रिपोर्ट.