Mukhtar Ansari News: कभी मुख्तार को सत्ता का ऐसा संरक्षण मिला था कि वो कायदे कानून की धज्जियां उडा देता था। उस दौरान उसका पाला योगी आदित्यनाथ से भी पड़ा, जो तब सांसद होते थे। आज योगी आदित्यनाथ के हाथों में यूपी की बागडोर है और उनका दावा है कि कानून व्यवस्था से कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता। इसीलिए मुख्तार को भी कानून तोड़ने की सजा भुगतनी पड़ रही है।