रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के पास मिली विस्फोटक भरी कार और कार के मालिक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की मौत के मामले में पुराने जांच अधिकारी सचिन वझे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. NIA सचिन वझे (Sachin Vaze) से पूछताछ कर रही है. वहीं मुंबई एटीएस (Mumbai ATS) भी NIA के कार्यालय पहुंच गई. हिरेन की पत्नी ने भी कहा है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके पति को प्रताड़ित किया जा रहा था. वझे ने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने कहा कि यह हत्या का संवेदनशील मामला है. इसमें हिरासत में पूछताछ जरूरी हो सकती है. लिहाजा अग्रिम जमानत अभी नहीं दी जा सकती.