मुंबई की एक अदालत ने सचिन वाजे (Sachin Vaze) को 3 अप्रैल तक की एनआईए की हिरासत में भेज दिया है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने और लावारिस कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के केस में वाजे आरोपी है. एनआईए ने वाजे को आतंकवाद निरोधक अधिनियम (UAPA) के तहत निरुद्ध किया है. वाजे अब आतंकवाद की साजिश रचने और हत्या के आरोपों के साथ आतंकवादी घटना को अंजाम देने के आरोपों के तहत एनआईए पूछताछ करेगी. NIA का कहना है कि आरोपी अभी भी तमाम सवालों के जवाब नहीं दे रहा है और इस पूरे मामले की तह तक जाना देश की सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद जरूरी है.