MP Toll Plaza Firing News: फायरिंग से बचने के लिए भागे प्लाज़ा कर्मी, कुएं में गिरने से मौत

  • 3:59
  • प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024
मध्य प्रदेश के दतिया में मंगवार रात कुछ नक़ाबपोश बदमाशों ने NH44 के डगराई टोल प्लाजा पर फ़ायरिंग कर दी. गोलीबारी से खुद को बचाने और भागने की कोशिश में दो टोल प्लाज़ा कर्मी पास ही खेतों की ओर भागे और वहां एक खुले कुएं में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। बदमाशों की फ़ायरिंग की पूरी घटना CCTV में कैद है. घटना मंगलवार रात क़रीब 10 बजे की है। मृतकों की पहचान हरियाणा के श्रीनिवास पासवान और नागपुर के शिवाजी कांदले के तौर पर हुई है। कल सुबह दोनों के शव कुएं से निकाले गए।

संबंधित वीडियो