MP Latest News In Hindi: ये बुआ जब निकलती है तो रफ्तार होती है...बुलेट हो या टैकटर...अंदाज देखते ही बनता है...देश के अंदरूनी इलाके से ये तस्वीर देखते ही बनती है...तो ग्रामीण हों या शहरी-आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं... जमीन से लेकर आसमान तक महिलाओं ने साबित किया है...कि वो भी किसी से कम नहीं हैं..। शहरों में तो ऐसी तस्वीरें खूब मिलती हैं...लेकिन गांव-देहात की महिलाओं की ये तस्वीरें हौसला देती हैं...