एमपी गजब है! जंगलों की महिमा बताने के लिए मंत्री ने अपने गंजे सिर पर डलवाया पानी

पर्यावरण दिवस पर मध्य प्रदेश के श्रम और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अंतर सिंह आर्य की सभा में एक अजब ग़जब वाकया दिखा। मंत्री जी के गंजे सिर पर एसडीओ साहब पानी डाल रहे हैं। हालांकि ये उनकी हिमाकत नहीं है बल्कि वो ऐसा मंत्री जी के कहने पर ही कर रहे हैं। दरअसल मंत्री जी बताना चाह रहे थे कि कैसे जिस ज़मीन से पेड़ कट जाते हैं, उसमें पानी को रोकने की क्षमता भी खत्म हो जाती है।

संबंधित वीडियो