देहरादून के खलंगा वन क्षेत्र में विकास के भेंट चढ़ने वाले हैं क्योकि इस क्षेत्र में एक बड़ा जलाशय बनाने की बात कही जा रही है,जिसके लिए 2 हजार पेड़ो की बलि दी जाएगी ।फिलहाल पेड़ों पर लाल निशान और नंबर भी लगा दिए गए है जिसके बाद वन क्षेत्र को बचाने को लेकर तमाम सामाजिक, पर्यावरण प्रेमी ,युवा और जन संगठन पुरजोर विरोध में आ गए है ..आम लोगों ने पेड़ो की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र और पेड़ों के पास झुंड बनते हुए गाना गाते युवा नजर आ रहे ।दरअसल पेयजल विभाग के द्वारा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए चयनित किया गया है जिसमें सौंग नदी पर बन रहे डैम का पानी इस प्लांट में लाया जाएगा।