मध्य प्रदेश विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना था. कमलनाथ सरकार की परीक्षा होनी थी. लेकिन फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ है, 26 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. कोरोना वायरस का हवाला देकर इस कार्यवाही को स्थगित किया गया है. यानि कमलनाथ सरकार 10 और दिनों का वक्त मिल गया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने याचिका दाखिल करके जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की माग की है.