श्रीकांत त्यागी मामले में भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा का कल एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें शर्मा काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. हमारे सहयोगी अखिलेश शर्मा ने उनके साथ बातचीत की. इस दौरान डॉ. शर्मा ने कहा, "मोदीजी और योगीजी की सरकार में माताओं बहनों के प्रति दुर्व्यवहार का कोई स्थान नहीं है, जीरो टॉलरेंस की नीति है". साथ ही उन्होंने कहा कि बाबा का बुलडोज़र दोषी व्यक्ति के खिलाफ काम करता है.