MP: डीएनए मैच नहीं हुआ तो नहीं मिला शव, अंतिम संस्कार के लिए भटक रहे मां बाप

  • 2:31
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2023

 दमोह के किसान लक्ष्मण पटेल के 14 साल के इकलौते बेटे की हत्या हुई है. ये अपने सौतेले भाई और उसके परिवार पर ही इल्ज़ाम लगा रहे हैं. अफ़सोस का सबब ये भी है कि ये जोड़ा बेटे की अस्थियों के लिए दर-दर भटक रहा है. दरअसल बच्चे का शव गांव के तालाब से कुछ दूर मिट्टी में दबा मिला था शव बेहद ख़राब हालत में था। ग़म्रुा़दा जोड़े ने कपड़ों से अपने लाल की पहचान की थी. अब बारी थी अंतिम संस्कार की. लेकिन उसमें इतने सारे क़ानूनी पचड़े सामने आए कि अब तक आख़िरी रस्म पूरी नहीं हो पाई.

संबंधित वीडियो