मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कुछ सीटें ऐसी थीं जो नतीजा तक बदल सकती थीं क्योंकि यहां हार जीत का अंतर 1000 वोटों से भी कम था. इस साल के अंत में चुनाव हैं, लेकिन इस बार एक फर्क है. इस बार 12 लाख से ज्यादा ऐसे मतदाता हैं, जो गेमचेंजर हो सकते हैं. हर विधानसभा में ऐसे वोटरों की तादाद 7-8 हजार हैं. अब ये कैसे गेमचेंजर साबित होंगे, देखिये इस खास रिपोर्ट में.