Mozambique Violence: खबरों के मुताबिक मोजांबिक में जो लूटपाट हुई है उसमें भारतीयों की दुकानें लूटी गई हैं । वहां पर गुजरात से गए लोगों के बड़े-बड़े गोदाम हैं , इन्हें लूटकर उनमें आग लगा दी गई। इससे करोड़ों के नुकसान की आशंका है।मामला चुनाव से जुडा है । 9 अक्टूबर को हुए चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति की जीत को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, लेकिन जब मोजांबिक के सुप्रीम कोर्ट ने जीत पर मुहर लगा दी तो देश में हिंसा भड़क गई। 21 लोगों की मौत हुई जिनमें 2 पुलिस अधिकारी हैं। राजधानी मापुतो से लेकर बेरा शहर तक जमकर हिंसा और लूटपाट हुई है।