फिल्म रिव्यू : मसाला तो सारा है पर फिर भी फीका है यह 'जेंटलमैन'

  • 1:25
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2017
फिल्‍म 'ए जेंटलमैन' की कहानी घूमती है गौरव, ऋषि और काव्या के इर्द गिर्द जो कभी मायामी, कभी मुम्बई और कभी गोआ में बसती हैं. गौरव सर्व गुण संपन्न हैं जबकि उसी की शक्‍ल वाला ऋषि काफी रिस्की है. यानी फिल्‍म में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के सुंदर, सुशील और रिस्‍की अवतार में नजर आएंगे और हवीं जैकलीन बनी हैं काव्या. फिल्‍म में दर्शन कुमार ने भी अच्छा काम किया है.

संबंधित वीडियो