Movie Review : एक ही नजरिए को दर्शाती फिल्म 'पार्टीशन-1947'

  • 1:10
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2017
फिल्म पार्टीशन-1947 की कहानी विभाजन के वक्त देश की स्थिति, उस समय हो रही राजनीति और अंग्रेजी साम्राज्य के मंसूबों को दर्शाती है और बताती है कि किस तरह अंग्रेजी हुकूमत ने माउन्ट बेटन को इस्तेमाल किया जबकि उनका इरादा देश को एक सुनहरा भविष्य देने का था. इस फिल्म की सबसे बड़ी कमज़ोरी है इसका एक ही नजरिया होना. ये फिल्म सिर्फ एक ही नज़रिए यानी माउन्ट बेटेन के नज़रिए को दर्शाती है.

संबंधित वीडियो