Movie Review: मसाला फिल्‍म के गुणो से भरपूर सुस्‍त कहानी है 'बादशाहो'

  • 2:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2017
'बादशाहो' कहानी है 1975 में लगी इमरजेंसी के वक्‍त की, जहां सरकार को पता चलता है की महारानी गीतांजलि के पास एक खजाना है. सरकार की नजर इसी खजाने पर होती है लेकिन महारानी गीतांजलि भी हार मानने वालों में से नहीं है और वो कुछ भी करके इस खजाने को दिल्ली तक पहुंचने से रोकना चाहती हैं. क्या ये सब हो पाएगा और होगा तो कैसे यही जानने के लिए आपको फिल्‍म तो देखनी ही पड़ेगी.

संबंधित वीडियो