भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. कोरोना से संक्रमित होने के चलते उनके अंतिम संस्कार को कोविड-19 नियमों के अंतर्गत किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भी रखा जाएगा. जानकारी दे रहे हैं उमा शंकर सिंह.