एनडीटीवी-ऊषा की मुहिम का फायदा अब देश की लाखों जरूरतमंद महिलाओं को होने लगा है. कुशलता के कदम के नाम से चलाई जा रही इस मुहिम का यह चौथा सीजन है. इस मुहिम के तहत वर्ष 2011 में सिलाई स्कूलों की शुरुआत की गई थी. तब से अब तक 3.95 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं प्रशिक्षित हुई हैं. इस मुहिम के तहत अभी तक भारत के 9,272 गांवों में 17,046 सिलाई स्कूल हैं. इन स्कूल से प्रशिक्षण पा चुकी महिलाएं अब खुदका काम शुरू कर चुकी हैं.