मध्यप्रदेश के दो शहर देश के सबसे साफ़ शहरों की फेहरिस्त में पहले और दूसरे पायदान पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत को लेकर मिशन मोड में होने का दावा करती है.नारा बेटी पढ़ाने, बेटी बढ़ाने का भी है.महिला सशक्तिकरण को लेकर भी दावे बड़े-बड़े हैं,लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि मध्यप्रदेश की शिवराज चौहान सरकार अभी तक आधे पुलिस थानों में भी महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से शौचालय नहीं बनवा सकी है.राज्य के 65 फीसदी थानों में महिलाओं के लिए अलग से टॉयलेट नहीं हैं.