हमें मासिक धर्म से जुड़ी असहज बातचीत को प्रोत्साहित करने की जरूरत : नव्या नवेली नंदा

8 मई को Menstrual Hygiene Day के मौके पर 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' की टीम ने 'प्रोजेक्ट नवेली' की संस्थापक और 'आरा हेल्थ' की सह-संस्थापक नव्या नवेली नंदा से बातचीत की. उन्होंने मासिक धर्म से जुड़ी असहज बातचीत को प्रोत्साहित करने और इससे जुड़ी वर्जनाओं और मिथकों को तोड़ने की जरूरत के बारे में बात की.

संबंधित वीडियो