कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटों में एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थय मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 20903 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 625,544 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में इस खतरनाक वायरस की वजह से 379 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 18213 पर पहुंच गई है. हालांकि रिकवरी रेट में सुधार देखा गया है जोकि बढ़कर 60.72 फीसदी पर पहुंच गया है और अब इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 379892 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें कोरोना टेस्ट की, तो आपको बता दें कि 2 जुलाई गुरुवार को कोरोना के 2,41,576 सैंपल लिए गए. इसके साथ ही अब तक 92, 97, 749 लोगों की जांच की जा चुकी है. पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा देखा गया है जोकि बढ़कर 8.65 फीसदी हो गया है.