तपती गर्मी, कड़ाके की सर्दी, सूखा, बाढ़ भारत इन सब खतरों से गुजर रहा है. वहीं अंदेशा यह जताया जा रहा है कि भारत में ऐसी गर्मी पड़ेगी जैसी पहले कभी नहीं पड़ी थी. तापमान अगर महज 2 डिग्री भी बढ़ा तो भारत के लिए तबाही का यह कारण बन जाएगा. अंदेशा यह है कि गर्मियों का मौसम और लंबा हो जाएगा. 2050 आते-आते देश में 100 दिन खतरनाक गर्मी पड़ेगी. एनडीटीवी की तरफ से 'द ग्रेट क्लाइमेट चेंज चैलेंज' को लेकर लगातार चर्चाएं की जा रही है. एनडीटीवी ने इस मुद्दे पर शोध करने वाले योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से बात की है.