अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और उससे सटे पश्चिमी भारत के कुछ और हिस्सों से मॉनसून की वापसी शुरू हो जाएगी. मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग ने ये पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा, इस साल सितम्बर में औसत से अधिक बारिश की वजह से देश में मानसून सीजन के दौरान बारिश की कमी 25 सितम्बर तक घट कर 5% रह गयी. अब सबकी निगाहें खरीफ सीजन के दौरान महत्वपूर्ण खरीफ फसलों के प्रोडक्शन पर है.