What Will Happen If You Transfer Money To Wrong Account: अगर गलती से आप किसी और के खाते में पैसा भेज देते हैं, तो तुरंत अपने बैंक की कस्टमर सर्विस से संपर्क करें। अगर अकाउंट नंबर मौजूद है, तो बैंक प्रयास करेगा पैसा वापस लाने का, लेकिन यदि खाता धारक पैसा लौटाने से मना कर दे, तो आपको क़ानूनी कार्यवाही करनी पड़ सकती है। रिज़र्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि पैसा भेजने की जिम्मेदारी पूरी तरह से जमाकर्ता की है।